ग्राम डांडिया मई की शाला में सपा की PDA पाठशाला का आयोजन
जिलाध्यक्ष ने मनुस्मृति का किया विरोध, सामाजिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
संवाददाता राजीव सक्सेना
फ़िरोज़ाबाद। सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डांडिया मई की शाला परिसर में समाजवादी पार्टी द्वारा PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने सामाजिक व्यवस्था और मनुस्मृति की व्याख्या को लेकर तीखी टिप्पणी की। जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि “हम किसी जातिगत श्रेष्ठता में विश्वास नहीं करते। हम मां की कोख से पैदा हुए इंसान हैं। हमें शूद्र कहा गया, जबकि समाज को बांटने वाली यह व्यवस्था मनुस्मृति पर आधारित है, जिसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दलितों और पिछड़ों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं। PDA पाठशाला के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया गया कि देश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग से आती है, जबकि 10 प्रतिशत लोगों ने सत्ता और संसाधनों पर कब्जा कर रखा है। वक्ताओं ने कहा कि इसी अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा बहुसंख्यक समाज को गुमराह कर सत्ता से बाहर रखा गया है। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता रामसेवक यादव, दिलीप यादव, गौरव यादव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं, कार्यक्रम को लेकर कुछ ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें कंबल वितरण के लिए बुलाया गया था, लेकिन मौके पर पहुंचने पर उन्हें कंबल वितरण की बजाय PDA पाठशाला के आयोजन की जानकारी मिली।
कार्यक्रम के बाद क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

