फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का जुआ, 20 जुआरियों को किया गिरफ्तार , पुलिस ने थार कार, स्कॉर्पियो N, अल्टो और दो बाईकें की बरामद ।
संवाददाता राजीव सक्सेना
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के जुए का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार देर रात खेतों के बीच चल रहे जुए पर छापेमारी कर पुलिस ने 20 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2 लाख 89 हजार रुपये नकद के साथ एक थार कार, स्कॉर्पियो एन, एक अल्टो कार और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। सभी गिरफ्तार जुआरियों को जेल भेज दिया गया है।
शनिवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव ऊबती में मुन्ना लाल के ट्यूबेल पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और जुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि नगला जवाहर निवासी सनोज पंडित द्वारा जुए का संचालन कराया जा रहा था। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

