फिरोजाबाद जिलाधिकारी को कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने सौपा ज्ञापन
फिरोजाबाद कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पचवान मे बनी काशीरांम शहरी आवास कॉलोनी के लोगों की समस्याओ के समाधान के लिए डीएम से मिलकर समाधान करने के लिए अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौपा
जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने क्या कुछ कहा
कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया शासन प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को लेकर मांग उठाई गई वही अध्यक्ष ने बताया कालोनी मे एक हजार आवास है जिनमे लगभग ढाई हजार लोग निवास करते है जिसमे नगर निकाय और ग्राम पचायत मे मतदान करने का अधिकार अधिकार भी नहीं है यह विषय लोकतंत्र को अपमानित वाला है एक तरफ एस आई आर के द्वारा गलत मतदाताओ को हटाने का काम चल रहा वही जनपद मे रहते हुए भी मतदान करने का अधिकार ही नहीं है इससे संवैधानिक अधिकारों का उलँघन हो रहा है|
इसी के साथ आवासीय कालोनी मे रह
रहे लोगों की कालोनी मे गंदगी का अंबार है जान्ह लोग सांस नहीं ले पा रहे है वही जल
निकासी का नाला बंद है गंदा बदबूदार पानी कभी भी लोगों की जान ले सकता
ज्ञापन देने
मेँ शामिल जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ,शांतिदास शंखवार जिला महासचिव ,शैलेन्द्र शुक्ला
जिला महासचिव अजय शर्मा मीडिया प्रभारी ,जितेंद्र तिवारी ,संजीव कुमार चक ,संजय शंखवार
आदि कॉंग्रेस नेता मौजूद रहे :



