रिपोर्टर :राजीव सक्सेना - फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा गैगस्टर एक्ट में फिरोजाबानामजद गैंगलीडर अभियुक्त शकील मास्टर की मूल्य 69,66,228/- (69 लाख 66 हजार 228 रूपये) की चल / अचल सम्पत्ती को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन / संगठित गिरोह बनाकर गम्भीर अपराध कराति करने वाले अपराधियों पर लगातार की जा रही है
धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की गयी,गैंगलीडर शकील मास्टर द्वारा संगठित गिरोह बनाकर हत्या, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, गाँजा बेचना एवं जुआ (सट्टा) खेलना/ खिलाना जैसे जघन्य अपराध कारित करके अवैध धन अर्जित किया गया है
शातिर अभियुक्त गैंगलीडर शकील मास्टर पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।


