संवाददाता राजीव सक्सेना
फिरोजाबाद। नववर्ष के मद्देनज़र जनपद फिरोजाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। आज दिनांक 31 दिसंबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में शहर में व्यापक पैदल गश्त की गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी दक्षिण, उत्तर और रसूलपुर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नगर क्षेत्र के नालबंद पुलिस चौकी से जैन मंदिर तक पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और सामान की सघन चेकिंग की गई। वहीं जनपद के चिन्हित हॉटस्पॉट और संवेदनशील बिंदुओं पर वाहनों की सख्त जांच की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या छेड़छाड़ की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटे रख रही नजर
वहीं सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है, ताकि अफवाहों और आपत्तिजनक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति और सौहार्द के साथ करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

