Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Advertisement
Type Here to Get Search Results !
Advertisement

: फिरोजाबाद में संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग भारत सरकार शशांक मिश्रा ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ निरीक्षण

फिरोज़बाद मे सयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग के साथ डीएम ने सिरसा नदी का निरीक्षण किया 

फिरोजाबाद : ग्राम प्रधान के द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि सिरसा नदी का पुनरोद्धार स्थानीय ग्रामीणों के श्रम और प्रशासन के तालमेल से सम्भव हुआ है, इस नदी के पुनरोद्धार से अनेकों लाभ परिलक्षित हो रहे है, जिनमें इसके माध्यम से यहां भूगर्भ जल स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे भविष्य में पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। नोडल अधिकारी  व संयुक्त सचिव शशंाक मिश्रा ने नदी के पुनरोद्धार कार्य की गुणवत्ता और प्रयास की जमकर सराहना की, उन्होने इसे सामुदायिक सहभागिता और सरकारी योजना के सटीक क्रियान्वयन का बेहतर उदाहरण बताया नोडल अधिकारी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि सिरसा नदी आने वाले समय में न केवल पर्यावरण का संरक्षण करेगी, बल्कि जनपद के सर्वांगीण विकास की एक नई गाथा भी लिखेगी, उन्होने कहा कि जल संरक्षण के ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।

इसके पश्चात् नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मोहिनीपुर-दरिगापुर में नव निर्मित अटल वन का जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किया नोडल अधिकारी ने वन क्षेत्र का भ्रमण कर वृक्षरोपण और पौधे का रख रखाव का जायजा लिया, यह अटल वन 2.5 है0 में फैला हुआ है, जिसमें कुल 4 हजार पौधे रोपित किये गये है, सामाजिक वानिकी के तहत किए गए इस वनीकरण में छायादार वृक्षों के साथ बडी संख्या में फलदार वृक्ष भी लगाय गये है, निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि उनका संरक्षण भी महत्वपूर्ण है, इसलिए जरूरी है कि यहां पर पौधे के आस पास ट्री गार्ड भी अवश्य लगाये जाए, साथ ही साथ वन विभाग और स्थलीय प्रशासन, पौधों की सिंचाई और सुरक्षा की निरन्तगर निगरानी करें।

इसके बाद नोडल अधिकारी जिलाधिकारी के साथ तहसील टूण्डला में स्थित मोहम्मदाबाद तालाब का भी निरीक्षण करने गए, यह तालाब पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसकी हाइवे से दूरी बेहद कम है, नोडल अधिकारी ने कहा कि यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु नौकाऐं लाइ जाए, साथ ही साथ यहां पर जाने वाले सम्पर्क मार्ग को भी ठीक कराया जाए, साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने वाली अन्य व्यवस्थाऐं भी की जाऐ, जिससे यह स्थल पर्यटन के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आ सके, भ्रमण के दौरान डीएफओ अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाटी, डीसी मनरेगा, बीडीओ टूण्डला आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Ad

Advertisement

Ads Bottom

Advertisement
Home State Live Tv News Photos Updates