फ़िरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा मु0अ0सं0 796/25 धारा 309(04) का सफल अनावरण कर वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । मु0अ0सं0 796/25 की विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 01.राजा उर्फ अभिमन्यू उर्फ हनी पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना जनपद इटावा व 02.मोहित उर्फ राजा पुत्र विष्णु निवासी निवाडी कला थाना बकेवर जनपद इटावा का नाम प्रकाश में आया ।
मु0अ0सं0 796/25 में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम में आज दिनांक 28-12-2025 को थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 796/2025 से संबंधित अभियुक्तगण किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लूटी गयी वैगन आर कार की नम्बर प्लेट को बदल कर (UP-83-AZ-5280 से UP-79-W-7489) भूड़ा भर्थरा रोड़ के पास घूम रहे हैं । सूचना पर तत्काल शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा भूड़ा भर्थरा रोड़ पर सघन चैकिंग की जा रही थी ।
चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को 01 कार आती हुई दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया । किन्तु कार सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति कार से उतर कर पुलिस टीम पर अवैध असलहा से जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में दोनों अभियुक्तगणों के पैर में गोली लग गयी । अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है ।
घायल अभियुक्तों की पहचान मु0अ0सं0 796/25 में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01.राजा उर्फ अभिमन्यू उर्फ हनी पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना जनपद इटावा व 02.मोहित उर्फ राजा पुत्र विष्णु निवासी निवाडी कला थाना बकेवर जनपद इटावा के रूप में हुई है । अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं लूटी गयी वैगन-आर कार बरामद हुई है । घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


