रिपोर्ट ,, अजय सिंह संवाददाता सीतापुर
कंबल पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे
सीतापुर / नगर पंचायत हरगांव में स्थिति हरगांव पालीक्लीनिक में क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड में अस्पताल के डाक्टरों ने क्षेत्रीय गरीब जनता के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया गया। आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट हरगांव पाॅली क्लीनिक एवं नर्सिंग होम पर क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नर्सिंग होम के प्रबंधक डाक्टर डा.मुकेश कुमार वर्मा ने गुरूवार को गरीबों व दिव्यांगों के बीच सैकडों कंबलों का वितरण किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय सैकडों महिलाएं व पुरूष के चेहरों पर पड़ रही शीत लहर में कंबल पाकर खुश हुए।

