थाना टुंडला पुलिस ने मुठभेड़ दौरान वांछित अभियुक्त कमल उर्फ संजय को घायल अवस्था में किया गिरफ़्तार
रिपोर्ट राजीव सक्सेना
फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना टूण्डला में पंजीकृत मुकदमे का वांछित अभियुक्त किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में प्रतापपुर रोड की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर रोड पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को अपनी ओर आते देख संदिग्ध ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चाबी का गुच्छा तथा बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घायल अभियुक्त की पहचान थाना टूण्डला में पंजीकृत मुकदमे के वांछित अभियुक्त कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश पुत्र चरन सिंह, निवासी मंगली रिजौर, जनपद एटा, हाल पता मकान नंबर 162, ओ-ब्लॉक, गीता एन्क्लेव, उत्तम नगर, थाना बिंदापुर, दिल्ली के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

