फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती मीना कुमारी द्वारा डबरई स्थित निरीक्षण भवन में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की गई, इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से पीड़ित महिलाओं ने अपनी पीड़ाओं को उनके समक्ष रखा, जनसुनवाई में अधिकांश मामले पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा और पत्नी पति के आपसी विवाद से संबंधित थे, सदस्य महोदया ने प्रत्येक महिला की बात को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट : राजीव सक्सेना फिरोजाबादपारिवारिक विवादों में सदस्य महोदया ने दोनों पक्षो को बुलाकर काउंसलिंग करने और आपसी सहमती से विवाद सुलझाने पर जोर दिया, ताकि परिवार टूटने से बच सके, जिन मामलों में गंभीर प्रताड़ना या दहेज़ उत्पीड़न पाया गया, वहाँ उन्होंने सम्बंधित थाना प्रभारियों को जाँच कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् महिला आयोग क़ी सदस्या ने वन स्टॉप सेंटर का निरिक्षण किया, निरिक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र क़ी व्यवस्थाओं को परखा और वहाँ दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरिक्षण के दौरान यह संज्ञान में आया क़ी केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण पद रिक्त है, जिससे कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही है, सदस्य महिला ने नियुक्तियों क़ी प्रक्रिया अविलम्व पूरी करने के निर्देश दिए,
सदस्य महोदया के समक्ष एक पीड़ित बालिका भी आई जिस पर मामले की गंभीरता और बालिका की सुरक्षा को देखते हुए सदस्य महोदया ने उसे तत्काल नारी निकेतन में भेजने का आदेश दिया, अंत में सदस्य महोदया ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाना है और उनके अधिकारों के प्रति उनका जागरूक करना है, इसी कारण मैने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके यहां जो योजनाएं महिलाओं के लिए संचालित है, उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं को अवश्य मिलना चाहिए, इस दौरान उनके समक्ष उप जिलाधिकारी विकल्प, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी और जिला प्रोवेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार भी उपस्थित रहे



