कड़ाके की ठंड में नगरपालिका गौशाला का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
गौवंशों को गुड़-अजवाइन, जरूरतमंदों को दिए कंबल
संवाददाता रामसिंह राजपूत हमीरपुर
हमीरपुर। जनपद हमीरपुर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच राठ नगरपालिका स्थित गौशाला का उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गौशाला में गौवंशों को गुड़ व अजवाइन खिलाकर ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। साथ ही गौशाला में तैनात कर्मचारियों, सड़क किनारे बसे निराश्रित परिवारों व जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।
उपजिलाधिकारी ने गौशाला में अलाव, पर्याप्त भूसा, स्वच्छ पेयजल एवं पशु चिकित्सा सुविधाओं को नियमित बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठंड से बचाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सक्रियता से गौवंशों के संरक्षण के साथ-साथ जरूरतमंदों को भी राहत मिली है।

