मुख्यमंत्री आवास योजना से विधवा, दिव्यांग और निर्धन परिवारों को मिला सहारा, कड़ाके की ठंड के बीच 232 परिवारों को मिली पक्की छत, लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे
संवाददाता राजीव सक्सेना फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'सबका साथ-सबका विकास' संकल्प को साकार करते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को 232 पात्र परिवारों को 'मुख्यमंत्री आवास योजना' के तहत पक्के घर के प्रमाण पत्र सौंपे। कड़ाके की ठंड के बीच पक्की छत का यह तोहफा निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और वंचित समुदायों के लिए नए साल का सबसे बड़ा उपहार है। जिससे, उन्हें सुरक्षा और सामाजिक गरिमा मिली है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक जिले के कुल 1207 जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचितों को मिली प्राथमिकता
विकास खंड नारखी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख रविता चक ने मुख्यमंत्री आवास योजना' के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार का मूल मंत्र उन वर्गों को मुख्यधारा में लाना है, जो दशकों से उपेक्षित थे। इस योजना के तहत विशेष रूप से प्राकृतिक आपदाग्रस्त परिवारों, कुष्ठरोग प्रभावितों, नट, लोहार जैसे घुमंतू समुदायों, दिव्यांगजनों और निराश्रित विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है। सिर पर पक्की छत होने से न केवल इन परिवारों को मौसम की मार से सुरक्षा मिलेगी, बल्कि समाज में उनकी गरिमा और मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि, प्रदेश सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि, फिरोजाबाद में हमने पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों का चयन किया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमारी प्राथमिकता थी कि, जल्द से जल्द पात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे जाएं। ताकि वे, निर्माण कार्य शुरू कर सकें।
लाभार्थियों की आंखों से छलके खुशी के आंसू
प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर जो सुकून दिखा, वह योगी सरकार की सफलता की कहानी खुद बयां कर रहा था। पति की मृत्यु के बाद कच्चे छप्पर में बच्चों के साथ रह रहीं गढ़ी श्रीराम निवासी रुचि कुमारी ने भावुक होकर बताया कि ठंड में हर पल डर लगता था कि छप्पर गिर न जाए। अब मुख्यमंत्री जी की कृपा से मेरा अपना पक्का घर बनेगा। यह मेरे लिए नए साल का सबसे अनमोल उपहार है। वहीं गढ़ी गिरधारी निवासी दिव्यांग लाभार्थी भूरी सिंह ने कहा कि एक दिव्यांग के लिए घर बनाना पहाड़ जैसा कठिन काम था। सालों तक दूसरों की दया पर निर्भर रहा, लेकिन आज योगी सरकार ने मुझे अपने घर का मालिक बनाकर सुरक्षित महसूस कराया है।
आवास के साथ मिल रहा योजनाओं का लाभ
योगी सरकार की दूरदर्शिता का प्रमाण यह है कि, लाभार्थियों को केवल मकान ही नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन आधार दिया जा रहा है। इन आवासों के साथ- साथ लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय और आयुष्मान हेल्थ कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है। सरकार का यह समन्वित प्रयास सुनिश्चित करता है कि प्रदेश में विकास की किरण अब हर गरीब की चौखट तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही है। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम रोजगार सुभाष चंद्र और खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

