फिरोजाबाद एसआरके (पी०जी०) कॉलेज के प्राचार्य प्रोफे० प्रमोद कुमार सीरौठिया का हुआ मध्य प्रदेश शासन में स्थानांतरण
प्रोफे० रवि माहेश्वरी बने कॉलेज के नये प्राचार्य
रिपोर्ट : राजीव सक्सेना फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। नगर के प्रतिष्ठित एसआरके (पी०जी०) कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया का मध्य प्रदेश शासन, निदेशालय उच्च शिक्षा, भोपाल में स्थानांतरण होने के कारण गुरूवार को महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। प्रोफेसर रवि माहेश्वरी वरिष्ठता के आधार पर नये प्राचार्य बने हैं। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सहसचिव डॉ० विनय कुमार गोयल की उपस्थिति में गुरूवार को नवागत प्राचार्य को कार्यभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया दोनों का स्वागत किया ।
प्रोफेसर सीरौठिया ने अपने कार्यकाल में सहयोग प्रदान करने लिये सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। नावगत प्राचार्य प्रोफेसर रवि माहेश्वरी द्वारा महाविद्यालय को गरिमा के साथ चलाने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में प्रोफे० ए०बी० चौबे, प्रोफे० रश्मि जैन, प्रोफे० संजीव मोहन शर्मा, प्रोफे० प्रशान्त अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, डॉ० नवीन कुमार लवानियाँ, डॉ० अमित कुमार शर्मा, प्रोफे० राजीव अग्रवाल, प्रोफे० एम०के० अग्रवाल, प्रोफे० एस०के० वर्मा, बृजेन्द्र मिश्र, सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, डॉ० संतोष कुमार, नीरज अग्रवाल, वाल, डॉ० अखिलेश कुमार, पवन तैनगुरिया, रेया, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश, डॉ० वंदना सिंह, जितेन्द्र कुमार गोस्वामी, दीपक पचौरी, हरेन्द्र कुमार बघेल, पंकज सविता, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश यादव, आदि उपस्थित रहे ।


