फिरोजाबाद मे दिनांक 22/5/2025 को थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडे और चौकी विभव नगर के जूनियर सब इंस्पेक्टर मधुकान्त के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पत्रकार के घरवालों के साथ मारपीट थर्ड डिग्री के मामले मेँ केस दर्ज किया है । आयोग ने फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को चार हफ्तों मे जबाब देने को कहा है ।
क्या था मामला ।
- फिरोजाबाद के थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडे के द्वारा झूठी सिकायत मे पत्रकार कोमल सिंह लक्ष्यसीमा पत्रिका के स्टेट हेड के घर जाकर राजेश कुमार पांडे एस आई मधुकान्त के साथ अन्य सिपाहियों ने बिना किसी जुडीशियल नोटिस के बिना गिरफ़्तारी वारंट के घर जाकर परिवरीजनों के साथ मारपीट करने का मामला था
- जिसमे पत्रकार कोमल सिंह के द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे सिकायत दर्ज कराई गई । जिसके बाद आयोग के द्वारा सिकायत पत्र पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर जबाब मांगा गया है । इसी क्रम मे चचेरे भाई को गिरफ्तार कर थाने ले गए जहां थर्ड डिग्री दी गई उसके बाद जब हालत बिगड़ी रात को घर बालों को बुलाकर छोड़ दिया गया अगर पत्रकार का भाई आरोपी था तो उसको छोड़ क्यों गया ।
- जबकि कोमल सिंह पत्रकार फिरोजाबाद जिले मे था ही नहीं घटना के समय कोमल सिंह गुजरात के अंकलेस्वर जिले मे मोजूद था उसके वाद भी एस आई मधुकान्त विभव नगर ने पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखा । सारे सबूत दिखाने के बाद एस आई मदुकांत नहीं माना ।
- मधुकान्त एस आई की दबंगई के चलते की बार सिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई पूरा प्लान दरोगा मधुकनंत ने प्री प्लान कर घटना को अंजाम दिया गया । अब सबाल यह है कब भ्रष्ट दरोगा मधुकान्त पर विभागीय जांच बैठेगी कब भ्रष्ट दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी यह तो आना वाला समय बाताएगा ।

