पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या, पति गिरफ्तार नगला खंगर क्षेत्र के नगला नंदे गांव में सनसनीबेटा पहले से जेल में बंद
फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला नंदे में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारी, फील्ड यूनिट टीम और स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू की।जानकारी के अनुसार ग्राम नगला नंदे निवासी आशुतोष ने अपनी पत्नी लता की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया, ताकि मृत्यु के सही समय और कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने आरोपी पति आशुतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रिपोर्ट :राजीव सक्सेना फिरोजाबादघटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।बताया गया है कि मृतका का बेटा पहले से ही चोरी के एक मामले में जेल में बंद है। एक ही परिवार में लगातार सामने आ रही घटनाओं से गांव में सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद से गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए साक्ष्यों के आधार पर मजबूत केस तैयार किया जा रहा है।

