रिपोर्ट : शिवकान्त औरैया
औरैया मे काफी संख्या में
व्यापारी एकत्रित होकर नारेबाजी की। कहा 40 वर्षों से मंडी नगर पंचायत अटसू में संचालित
है। आस पास के लोग सब्जी भेज कर अपना जीवन यापन करते चले आ रहे हैं। व्यापारियों
ने बताया चेयर मेन अपनी मनमानी करके सब्जी मंडी हटाकर कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा
है।
इसकी शिकायत कई बार डीएम को दी गई है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
दिन मंगलबार को अभी सब्जी व्यापारियो ने काली पट्टी बांध कर विरोध किया। और कहा
मंडी जैसी है। वैसी ही रहेगी।
कॉम्प्लेक्स
अन्य किसी जगह बनाया जाए। इसी मौके पर अजमेर अली, आकाश, अरविंद कुमार,
छोटे कुशवाहा, डंपी करोड़ी लाल पप्पू, छूना, पंकज, राजेश, ब्रजेश अनिरुद्ध, महमूब अली,विनय,व्यास देव,रवींद्र सिंह,
श्री कृष्ण, सतीशपाल, मैकू लाल,
पूर्व सभासद संजीव राजपूत मौजूद रहे।

