फिरोजाबाद पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सर्किट हाउस मे की प्रेस वार्ता
रिपोर्ट :राजीव सक्सेना फिरोजाबादफिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी की सर्किट हाउस दबरई फिरोज़ाबाद में विकसित भारत- गारंटी फॉर
रोजगार एंड अजीविका मिशन ग्रामीण (जी राम जी) के लिये जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। योगेंद्र उपाध्याय केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार / प्रभारी मंत्री जनपद फ़िरोज़ाबाद
ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि इस योजना से ग्रामीणो को सौ दिन की जगह 125 दिन गारंटी रोजगार मिल पायेगा, इस प्रकार रोजगार
में लगे ग्रामीणों व ग्रामींण क्षेत्रों का विकास होगा। इस दौरान पुछे गये
सवाल मे कहा कि जोए एम यू में मन्दिर बनाना चाहिये। जिसमे कहा उनसे पुछो वही उन्होंने पूछे गये सवाल भाजपा को गांधी से विरोध है उस
पर पलटबार करते हुये कहा कि कांग्रेस को राम जी से विरोध है। एसा नहीं होता है। ओवेसी क्या कह रहे हैं
उसका भाजपा से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जिनकी शिकायतें मिल रही उन
युनिवर्सिटी की जांच हो रही हर युनिवर्सिटी की जांच नहीं की जा सकती जे एस
यूनिवर्सिटी पर कहा इसको डा• बी आर अम्बेडकर
आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध कर दिया है। और एक कमेटी बना दी गयी है। अखिलेश यादव द्वारा एस आई आर पर लगाए गये
आरोपों पर कहा कि वह कोई गीता हैं। जो उनकी बात मानी जाये। अखिलेश यादव द्वारा मन्दिर बनाये जाने को लेकर
कहा कि देश का वातावर्ण बदल रहा है। इस
अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा, पूर्व विधायक
हरिओम यादव, उदय प्रताप सिंह
जिला अध्यक्ष भाजपा, सतीश दिवाकर महानगर अध्यक्ष भाजपा फिरोजाबाद, डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी भाजपा
फिरोजाबाद। मौजूद रहे ।

