शिकोहाबाद क्षेत्र के सागर एनक्लेव कॉलोनी में एसडीएम के आदेश पर बन रही दीवार बनी विवाद की वजह, बुर्जुग महिला ने गिराई दीवार, मौके पर पहुंची डायल 112 और थाना पुलिस
संवाददाता राजीव सक्सेना फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के सागर एन्क्लेव कॉलोनी में रास्ता बंद कर दीवार लगाए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि कॉलोनी निवासी एसडीएम के आदेश पर दीवार का निर्माण करा रहे थे, जिससे खेड़ा मोहल्ले को जाने वाला रास्ता बंद हो रहा था।
जैसे ही दीवार निर्माण शुरू हुआ, खेड़ा मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और रास्ता बंद किए जाने का विरोध करने लगे। इसी दौरान दूसरे पक्ष की एक बुजुर्ग महिला ने निर्माणाधीन दीवार को गिराना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और विवाद को शांत कराया। पुलिस का कहना है किफिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है, लेकिन रास्ते को लेकर विवाद बना हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

