- लापता युवक सौरभ का थाना नारखी क्षेत्र के गांव जारखी में सिर कटा मिला शव, साले व उसके दोस्त पर हत्या का आरोप।
संवाददाता राजीव सक्सेना
फिरोजाबाद जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लापता युवक की ससुराल में सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक सौरभ थाना उत्तर क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में अपने भाई के साथ रहता था। वह पिछले तीन दिनों से लापता था, जिसकी सूचना उसके भाई द्वारा संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी बीच थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम जारखी में एक ट्यूबवेल की कोठरी में नग्न अवस्था में सौरभ का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि ग्राम जारखी में ही मृतक की ससुराल स्थित है। मृतक के भाई ने सौरभ के साले और उसके एक दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मृतक मूल रूप से एटा जनपद का निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार थाना नारखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जारखी में पूर्व प्रधान जयवीर के ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधार पर थाना नारखी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।

