रिपोर्ट : राजीव सक्सेना फिरोजाबाद ।
फिरोजाबाद मे होने वाली कड़ता भागवत कथा मे आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की कथाओं से समाज में सनातन के प्रति जागरुकता उत्पन्न होती है और लोगों में राष्टवाद की भावना को बड़ावा मिलता है।
भगवताचार्य ने कहा कि हमारे ट्रस्ट द्वारा गत तीन वर्षों से कथा करते आरहे हैं, जिसमें सभी प्रकार की कथाओं का वचन किया जाता है, नगर वासियो को सनातन का लाभ मिलेगा, इस अवसर पर पंडित दिनेश वशिष्ठ, पूनम शर्मा पार्षद, रामबाबू झा, एवं कई अन्य लोग उपस्थिति थे,


