दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक
हवा में मौजूद प्रमुख प्रदूषकों का स्तर इस प्रकार है:PM2.5 – 197 µg/m³, PM10 – 140 µg/m³, , SO₂ – 9 mb, NO₂ – 19 mb, CO – 10 mb, O₃ – 4 mb.
दिल्ली मे विभिन प्रदूषकों की अधिक मात्रा होने से हवा सांस लेने लायक नहीं रहती, इसलिए प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतना जरूरी होता है. अगर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाए तो बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए बेहद खतरा साबित हो सकता है|
आप दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के राज्यों के शहरों का Air Quality Index (AQI) देख सकते हैं. यहां आप जान सकते हैं कि किस शहर की हवा कितनी शुद्ध है, किस जगह पर PM2.5 और PM10 का स्तर बढ़ा हुआ है, और कहां प्रदूषण में कमी आई है. इसके साथ ही आप यहां दिल्ली का Weather Forecast, तापमान, बारिश की संभावना और अगले कुछ दिनों का मौसम ट्रेंड भी देख सकते हैं.

