ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा पत्रिका : फिरोजाबाद मे मौलिक अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सहदेव शंखवार पार्टी को मजबूत करने मे अहम भूमिका निभा रहे है ,वही फिरोजाबाद जनपद की बात करे तो पार्टी के शीर्ष नेत्रत्व ने जिला अध्यक्ष के रूप मे जिम्मेदारी सौपी है
मौलिक अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सहदेव शंखवार पार्टी जनता के हित के मुद्दे उठाते रहते है ;जिलाध्यक्ष सहदेव शंखवार ने हाल ही मे सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद को हर वॉटर को सरकार चार हजार रुपए मुहैया कराए जो वॉटर का हक है :सरकार गरीबी हटाने पर नहीं बल्कि गरीब हटाने की नीति पर काम कर रही है :


