फिरोजाबाद में किसानों की बिजली-पानी की समस्याओं एवं मकानों के ऊपर से जर्जर तारों को हटवाने एवं विधुत विभाग की लापरवाही के चलते मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने दिया धरना
जिलाध्यक्ष ने कहा किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त और नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलों की सिंचाई बाधित हो रही है और भारी नुकसान हो रहा है. बिजली कटौती से जनजीवन भी प्रभावित है।अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के ट्यूबल एवं ग्रामीण घरेलू ट्रांसफार्मर खराव होने पर शिकायत के बाद भी नया ट्रांसफार्मर रखवाने में अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है जो सरकार के आदेश तथा आम जनमानस के जीवन को प्रवाहित करता है।
उन्होंने कहा जनपद के विभिन्न गांवों (विशेषकर वार्ड नंबर 25 के नगला मोती, दोलपुरा, जलोपुरा आदि, सहित आसपास के क्षेत्रों) में मकानों के ऊपर से पुराने और जर्जर बिजली के तार लटक रहे हैं, जो कभी भी टूटकर गिर सकते हैं. ये तार पशुओं, बच्चों और आम जनता के लिए जानलेवा खतरा बने हुए हैं तथा पूर्व में तार टूटने अथवा करंट लगने के कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है अतः उन्हें बदलवाना तथा मकानों के ऊपर से लाइन को परिवर्तित करना बेहद जरूरी है।बीते दिनों पूर्व नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के ढोलपुरा में विद्युत विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों कीl लापरवाही के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी जिनके परिजनों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है तथा लापरवाही में लिप्त कर्मचारी एवं अधिकारियों की जांच करके उनपर भी कार्रवाई नहीं की गई है।

