फिरोजाबाद में उद्यान विभाग द्वारा आंवले की नीलामी आगामी 24 दिसम्बर को सरकारी उद्यान में की जायेगी,दर असल सरकारी उद्यान में आंवले के पेड़ों पर आंवले लदे हैं,सर्दी के मौसम में आंवले पेड़ से गिरने लगते हैं
जिस कारण से आंवले खराब हो जाते हैं,जिससे उनकी कीमत कम होने लगती है और नीलामी की बोली कम लगने की संभावना बनी रहती है,इस कारण आंवले की नीलामी शीघ्र करायी जारही है,इसके लिये ठेकेदारों को सूचित किया गया है।

