शराब के नशे में गाली-गलौज बना हत्या की वजह,
पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
राजीव सक्सेना लक्ष्यसीमा पत्रिका / फिरोजाबाद में थाना एका क्षेत्र के नगला एका में हुए प्रेमशंकर उर्फ छुटकू हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है।थाना एका पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी क्षेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को प्रेमशंकर की मफलर से गला कसकर हत्या कर शव को गांव के पास खेतों में बने मंदिर की कोठरी में छिपा दिया गया था।
इस संबंध में मृतक के पिता अमर सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी, त्रिनेत्र ऐप और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृतक शराब के नशे में राहगीरों को गालियां देता था,जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

