हमीरपुर :श्री दीनदयाल इंटर कॉलेज मे खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रिपोर्ट : राजपूत हमीरपुर रामसिंह
हमीरपुर जनपद के श्री दीनदयाल पाल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए जनपद के शीतलपुर क्षेत्र स्थित श्री दीनदयाल पाल इंटर कॉलेज में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक हेमन्त कुमार एवं प्रधानाचार्य रामबाबू द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिससे उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है।
खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और खेल भावना का माहौल देखने को मिला। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ा। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
विद्यालय के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि कॉलेज में प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्र-छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का महत्व भी उतना ही है, क्योंकि इससे विद्यार्थियों का मानसिक संतुलन और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। खेलकूद प्रतियोगिता ने छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। विद्यालय के अध्यापकगणों एवं समस्त कर्मचारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

