पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में खेलों को नई दिशा और सशक्त पहचान मिली है : डॉ. धर्मेंद्र सिंह
कार्यक्रम का
उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह तथा
क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हरी झंडी
दिखाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया साथ ही विशिष्ट अतिथि मैं परिषद के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद चित्तौड़िया एवं हैंडबॉल उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक
सचिव अमित पाण्डेय भी मौजूद रहे।
तीन दिवसीय इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई टीमों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस, रेलवे पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 13 मंडलों की टीमें एवं तीन सर्विसेज की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।
मुख्य अतिथि डॉ.
धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के कुशल मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल
नेतृत्व में खेलों को नई दिशा और सशक्त पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि खेल केवल
शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि मानसिक
मजबूती, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।
ऐसी प्रतियोगिताएँ ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच
प्रदान करती हैं।
इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द चित्तौड़िया ने कहा परिषद का हर सदस्य खेल व शिक्षा के विकास हेतु संकलपित है। परिषद का अपने संकल्प, खेलेगा गांव खेलेगा भारत, पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत के तहत भारत के सभी राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश मै विकास मैं अग्रणी है।
तीन दिवसीय इस
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई टीमों के साथ-साथ
उत्तर प्रदेश पुलिस, रेलवे पुलिस एवं
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 13 मंडलों की टीमें एवं तीन सर्विसेज की टीमें
अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।
कार्यक्रम मे मोजूद
कार्यक्रम में
प्रमुख रूप से चेयरमैन संजू सिंह, ब्लॉक प्रमुख
दिलीप यादव, सूर्यनाथ
विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल,
आयोजक सचिव पंकज पांडेय (उत्तर प्रदेश खेल एवं
शिक्षा परिषद),
रविकांत (खो-खो
कोऑर्डिनेटर, उत्तर प्रदेश),
प्रकाश (खो-खो
प्रभारी),
गोरखपुर जिला
सचिव प्रवीण पांडेय,
प्रशांत कुमार
(सह सचिव, उत्तर प्रदेश),
प्रेमलाल सिंह
(संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश),
शुभम कुमार राय
(विकास अधिकारी, उत्तर प्रदेश),
सूरज (सदस्य) तथा
नमन मिश्रा (सोशल
मीडिया प्रभारी) की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत
में अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान
किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।



