संवादाता सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर: सहयोग संस्था ने रोडवेज बस स्टेशन पर किया चाय एव कंबल वितरण ::
जनपद की चर्चित सहयोग संस्था शाहजहांपुर के पदाधिकारियों ने महानगर के रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचकर सभी राहगीरों को ठंड से बचने हेतु गरमा गरम चाय पिलाई और समोसे खिलाएं । सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खां एडवोकेट ने जानकारी दी कि हमारी संस्था पूरे ठंड के मौसम में महानगर के सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चाय का वितरण करेगी एवं साथ में बुजुर्गों को कंबल भी बांटेगी , हम सभी महानगर के साथ-साथ जनपद के गांव में भी कंबल वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं । संस्था की सचिव शालू यादव ने सभी राहगीरों को चाय के साथ-साथ समोसे, बिस्किट आदि बांटते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ,और समाज के जो भी इस पात्र लोग हैं उन सभी को आगे आकर समाज सेवा अवश्य ही करनी चाहिए । कार्यक्रम में नेहा यादव सक्सेना , शिवम वर्मा ,विकास सक्सेना ,महेंद्र दुबे, डॉक्टर पुनीत मनीषी, अनुराग अग्रवाल ,रजनी गुप्ता, स्तुति गुप्ता ,नुजहत अंजुम ,तराना जमाल ,निखिल महेंद्रू , आदि सभी का सहयोग रहा ।।


