ससुरालियों पर जमीन हड़पने और पति को गायब करने के गंभीर आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार;
> ससुरालियों पर जमीन हड़पने व पति को गायब करने के गंभीर आरोप पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
> जमीन विवाद में पति लापता, दिव्यांग मासूम बच्चों संग दर-दर भटक रही पीड़िता
> 9 बीघा जमीन हड़पने के बाद पति को गायब करने के गंभीर आरोप
> पति की गुमशुदगी को लेकर एसपी दरबार पहुंची पीड़ित महिला
> ससुरालियों पर गंभीर आरोप, पीड़िता बच्चों संग कलेक्ट्रेट पहुंची
> जमीन हड़पने के विरोध पर पति लापता, महिला ने मांगा न्याय
> पति गायब, मारपीट और धमकी का आरोप, एसपी से कार्रवाई की मांग
जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर जमीन हड़पने, पति को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब करने तथा स्वयं व मासूम बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता को न्याय न मिलने पर वह अपने बच्चों के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गोल चबूतरे पर बैठ गई और अधिकारियों से पति की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
गांव सैदपुर थाना राठ निवासी वर्षा (28) ने बताया कि उसका विवाह करीब चार वर्ष पूर्व विनय राजपूत (30) पुत्र परमानंद उर्फ हल्के राजपूत से हुआ था। विवाह के बाद पति-पत्नी राठ में किराये का कमरा लेकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। वर्षा का आरोप है कि उसके पति के हिस्से में आने वाली लगभग 9 बीघा भूमि को ससुराल पक्ष ने धोखे से अपने नाम करवा लिया।
पीड़िता के अनुसार जब इस जमीन हड़पने की जानकारी उसके पति विनय को हुई, तो 18 सितंबर 2025 को उसे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से भगा दिया गया। इसके बाद से आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। महिला का आरोप है कि उसके पति को ससुरालियों ने गायब कर दिया है।
वर्षा ने बताया कि उसने पति की गुमशुदगी और भूमि विवाद को लेकर राठ कोतवाली व समाधान दिवस में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान में वह अपने 3 वर्षीय पुत्र और 1 वर्षीय दिव्यांग पुत्री के साथ किराये पर रहकर मांग-मांगकर बच्चों का पालन-पोषण करने को मजबूर है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह पति का पता लगाने ससुराल सैदपुर पहुंची और घर में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की, बच्चों को सड़क पर फेंक दिया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसके पति की गुमशुदगी दर्ज कर ससुरालियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाता है।
वर्षा, पीड़ित महिला।

