संवादाता सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर: मुख्य अतिथि के रुप में जेल अधीक्षक मिजाजीलाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व कप्तान वायु सेना प्रमोद गुप्ता , व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता रहे उपस्थित :: जनपद की चर्चित सहयोग संस्था शाहजहांपुर के पदाधिकारियो ने मॉंडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्तिथ जमुना वाटिका के प्रांगण में पहुंचकर ददिउरा ,टिकरा,कुरसंडा, एवं भटपुरा रसूलपुर गांव के जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया एवं गरमा गरम चाय पिलाते हुए समोसे भी खिलाएं । सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खां एडवोकेट ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से आज 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए हैं ,और हमारी संस्था पूरे ठंड के मौसम में चाय वितरण के साथ-साथ कंबल वितरण भी करती रहेगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मिजाजी उईलाल ने कहा कि वाकई में सहयोग संस्था के द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे कार्य किये जा रहे हैं ,मैं सहयोग संस्था के सभी पदाधिकारियो को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व कप्तान वायु सेना प्रमोद गुप्ता ने कहा कि संस्था को मदद के साथ-साथ जरूरतमंदों को अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश भी करनी चाहिए तभी असली सेवा हो पाएगी । व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी पदाधिकारियो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सहयोग संस्था सभी का सहयोग कर रही है यह बहुत ही सुंदर बात है, सभी लोग मिलकर ऐसा काम करें की सहयोग संस्था का नाम पूरे देश में हो जाए। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी डॉक्टर पुनीत मनीषी, शिवम वर्मा ,निखिल महेंद्रु ,महेंद्र दुबे, विकास सक्सेना ,अनुराग अग्रवाल एवं कार्यक्रम मे सहयोगी अनिरुद्ध गुप्ता, आन्या गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता,श्रीकांत दीक्षित ,अभिषेक पांडे ,बलवीर, सतीश कुमार, लड्डन अली, नसीरुद्दीन ,अनुज मिश्रा ,सुधीर कुमार ,आदि सभी मौजूद रहे ।।


