राजनैतिक दबाव में पुलिस-प्रशासन नहीं दे रहा वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा निकालने की अनुमति।शिवम रेस्टोरेन् में हुई प्रेश वार्ता
फिरोजाबाद 09, नवम्बर। परंपरागत ढंग से फिरोजाबाद नगर में प्रतिवर्ष निकलने वाली वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा को राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है।वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति पंजीकृत के अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद की समिति ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति लंबे समय से फिरोजाबाद नगर में शोभायात्रा निकालती चली आ रही है।
जिस पर उन्होंने डिप्टी रजिस्टार आगरा से जांच कराई। शनयंत्र कर कांग्रेस के एक 93 वर्षीय बुजुर्ग को फर्जी अध्यक्ष के रूप में आगे करके फर्जी समिति को महत्व देकर सच्चाई को दबाया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब फर्जी समिति के अध्यक्ष श्री बाबूराम निशंक,महामंत्री अजब सिंह शंखवार,कोषाध्यक्ष दिनेश शंखवार के द्वारा मेरी समिति के नाम का फर्जी लेटर पैड एवं फर्जी रसीद बुक छापकर धोखाधड़ी करके लाखों रुपया चंदा कर लिया हैं। मैंने ऐसे फर्जी पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित थाना में तहरीर दी है,लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा रहा है, पुलिस फर्जी लोगों को जेल भेजने की जगह सम्मान पूर्वक कुर्सी पर बैठाती है।पुलिस और प्रशासन अच्छी तरह जानता है कि मनोज शंखवार की समिति ही वैधानिक समिति है फिर भी राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण सच्चाई को दबाने का काम कर रहा है। मनोज शंखवार ने आगे कहा कि यदि 03 दिन के अंदर मुझे शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की गई तो लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आमरण अनशन करने को विवश होना पड़ेगा। इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायालय की शरण में भी जाऊंगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
प्रेश वार्ता में पूर्व पार्षद हेतसिन्ह शंखवार ,पूर्व पार्षद प्रेमचन्द्र शंखवार ,रामकुमार शंखवार ,विनोद शंखवार ,सुनील शंखवार एल.आई.सी.,सुनील कुमार ,विपिन शंखवार ,शिलेन्द्र शंखवार ,अमित शंखवार ,कोमल शंखवार ,सहदेव शंखवार ,लक्ष्मण कुमार आदी लोग उपस्थित रहे

