रिपोर्ट /लक्षयसीमा डेस्क
फीरोजाबाद के लाइन पार थाना क्षेत्र में दवंगों ने घर में घुसकर दलित महिलाओ के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया दलित महिला सोनी देवी के परिवार में रहने वाली महिलाओ बच्चों को दवंग के पी अजय बघेल ओर विजय बघेल ने अपने 30 से 35 अज्ञात साथियों के साथ दलित महिला के घर में घुसकर मारपीट कर लहूलुहान कर डवांग भाग गए ;
थाना पुलिस ने मामले में हर्जन ऐक्ट कानूनी कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली गई है | अभी तक फिलहाल दोनों पक्षों की सुनकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है पुलिस जांच में जुटी है

