फिरोजाबाद- बड़ी खबर/रिपोर्ट लक्ष्यसीमा पत्रिका
सचिव और प्रधान ने किया ग्राम पंचायत निधि का बड़ा घोटाला
पंचायत के पैसे को डकार गए प्रधान और सचिव,सत्ता धारियों का प्राप्त हैं सरंक्षण;
सत्ता धारियों के चलते ज़िम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी,कार्यवाही करने से कतरा रहे अधिकारी;
ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराएं निकाला पैसा
जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत निधि का कर लिया बंदरबांट
बिना कैमरे लगवाए ही सचिव और प्रधान ने निकाले लगभग 2 लाख 85 हजार रुपए
लाइब्रेरी के नाम पर निकाला पैसा,सचिव को नहीं हैं जानकारी कहा बनी है लाइब्रेरी
सूचना के बाद ही कुछ ही घंटो में लाइब्रेरी को कराया जा रहा तैयार
श्री बांके बिहारी इंटरप्राइजेज ठेकेदार को सचिव साहब ने बिना कार्य के कर दिया भुगतान
ब्लॉक नारखी के ग्राम पंचायत डोरसा मोहम्मदपुर का मामला;

