👉 सीएचसी अछल्दा में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन। संबादाता शिवकांत। औरैया अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी अछल्दा में आयुष्मान...
👉सीएचसी अछल्दा में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।
संबादाता शिवकांत।
औरैया अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी अछल्दा में आयुष्मान भव के अंतर्गत स्वास्थ्य साप्ताहिक मेले का अयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित चिकित्साधिकारी डॉ स्वप्रिल गुप्ता,गौरव कुमार,ज्योत्स्ना,नर्स स्टाफ अनामिका,सीलम,अंकिता,फार्मासिस्ट,संजीव,राहुल आदि डाक्टर के द्वारा लोगो का परीक्षण किया गया।परीक्षण कर लगभग 32 लोगो को दवा दी गई।और बताया गया जो की वायरल जैसी तमाम बीमारियां चल रही है उसका बचाव करे धूप न निकले ,घर पर साफ सफाई रखे ,अच्छा भोजन खाए,और ठंडी वस्तु का प्रयोग ना करें। जिससे कि बीमारी से बच सके।इसी मौके पर तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण लोग पहुंचकर सीएचसी अछल्दा लगे मेले में पहुंचकर जांच कराकर दवा ली