संबादाता।शिवकांत। औरैया,अछल्दा । दिल्ली हावड़ा को जाने वाली डाउन लाइन पर आ रही 18310 मुरी एक्सप्रेस जैसे ही अछल्दा पश्चिमी होम सिंगल के खं...
संबादाता।शिवकांत।
औरैया,अछल्दा। दिल्ली हावड़ा को जाने वाली डाउन लाइन पर आ रही 18310 मुरी एक्सप्रेस जैसे ही अछल्दा पश्चिमी होम सिंगल के खंबा नंबर 111718,1119 के मध्य गुजरी एक्सप्रेस तो वीरेंद्र शाहू पुत्र विजय बहादुर उम्र 57 वर्ष निवासी 18 आ रेलवे कालौनी आदर्श नगर भरथना जनपद इटावा स्थाई पता सहार जनपद औरैया ट्रेन की चपेट में आ गए ।और घटना स्थल पर मौत हो गई। ट्रेन चालक ने गाड़ी रोककर घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी।स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और जीआरपी फफूंद को दी ।मौके पर पहुंची आरपीएफ के कांस्टेबल मनीष तिवारी, लोकेश नेने जीआरपी फफूंद के उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इटावा रेलवे मध्य के सहायक अभियंता एनपी सिंह ने बताया से मृतक अछल्दा से अमियापुर तक रेंज के प्रभारी थे। अछल्दा पश्चिमी डाउन रेलवे ट्रेक पर मरम्मत कार्य होना था। जो दोपहर 1बजकर 30 मिनट से सुरु होना था।बिना मशीन के मृतक अपनी स्कूटी से फफूंद से आकर अछल्दा रेलवे स्टोर रूम पर अपनी स्कूटी रख कर पक्षिम केविन के पास आ रहे थे।उसी समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो चुकी ।घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।मृतक का बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।वह घर नही था।इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया मुरी एक्सप्रेस से मौत हुई है।ट्रेन को 12 बजकर 43 मिनट पर रवाना किया गया।उसके पीछे से आ रही 14584 महानंदा एक्सप्रेस को होमसिग के पीछे रोकर कर ट्रेक दस मिनट में साफ होने बाद ट्रेन को रवाना किया गया।