ब्रेकिंग न्यूज औरैया गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट। दस वर्ष सादी होने के बाद भी परिवार में बना रहता था गृह...
ब्रेकिंग न्यूज औरैया
गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट।
दस वर्ष सादी होने के बाद भी परिवार में बना रहता था गृह कलेश ।
मृतका की अंतिम संस्कार हो रही थी तैयारी सूचना पर पहुंची पुलिस।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल कर होगी कार्यवाही
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
परिजनों की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा ।
मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर का है।
संवादाता शिवकांत