👉धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाला युवक कन्नौज कोतवाली पुलिस ने दबोचा। संवादाता दिलीप कश्यप। कन्नौज: बीते दिनों कन्नौज के अलग-अलग धार्मिक स्...
👉धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाला युवक कन्नौज कोतवाली पुलिस ने दबोचा।
कन्नौज: बीते दिनों कन्नौज के अलग-अलग धार्मिक स्थान पर चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लगातार धार्मिक स्थान में रखे दान पत्र और गोलकों को युवक निशाना बना रहा था। पहली घटना सुल्तानपुर दरगाह में हुई थी। यहां युवक ने गोलक का ताला तोड़कर उसमें से पैसे चुरा लिए थे। वहीं दूसरी चोरी युवक ने शहर के मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद के अंदर चांदी वाली गोलक को तोड़कर पैसे निकाल कर की थी और फरार हो गया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कन्नौज कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी,उपनिरीक्षक संजीव कुमार,उप निरीक्षक कमल भाटी एसओजी प्रभारी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार,कांस्टेबल अक्षय कुमार शामिल रहे।
वहीं घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकार प्रियंका वाजपेई ने बताया कि 3 अक्टूबर को मस्जिद से अज्ञात चोरों द्वारा गुल्लक का ताला तोड़कर रुपए चुनाये गए जिसका वीडियो वॉयरल हुआ था जिसके बाद अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसके बाद कन्नौज पुलिस और एसओजी पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी का नंबर ट्रेस करके पता लगा कि हरदोई जनपद के मल्लावा थाना क्षेत्र मिर्जापुर निवासी शहंशाह फ़हीमुद्दीन को गिरफ्तार करके पूछताश में घटना को काबुल किया गया युवक के पास से 2560 रुपये व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं युवक को न्यायालय पेश करके जेल भेजा गया।