थाना नसीरपुर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर मुकदमें में वांछित अभियुक्त अरुण उर्फ मिर्ची को मुठभेड़ में धर दबोचा ।
रिपोर्ट राजीव सक्सेना
फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित अभियुक्त अरुण उर्फ मिर्ची फतेहपुर कर्खा अंडरपास, नसीरपुर लिंक रोड पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने फतेहपुर कर्खा अंडरपास, नसीरपुर लिंक रोड पर दबिश दी।
दबिश के दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। संदिग्ध ने पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।
घायल अभियुक्त की पहचान मुकदमे में वांछित अभियुक्त अरुण उर्फ मिर्ची पुत्र सूरतराम निवासी ग्राम नन्दराम की मडैया, थाना नसीरपुर, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

