वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।
रिपोर्ट : राजीव सक्सेना फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में थाना जसराना पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त बिलासपुर रोड से प्रानपुर गाँव की ओर जाने वाले रोड़ के पास छुपते-छुपाते घूम रहा है । उक्त सूचना पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा प्रानपुर गाँव की ओर जाने वाले रोड़ के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्रानपुर गाँव की रोड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी ।
पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में उक्त संदिग्घ व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी । घायल व्यक्ति की पहचान थाना जसराना पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त सहरोज खान के रूप में हुई है । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

