सीएम ग्रिड योजना से फिरोजाबाद का बदलेगा स्वरूप, 24.33 करोड़ से अधिक की लागत से विद्युत लाइने भूमिगत किया जाएगा,
संवाददाता राजीव सक्सेना
फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत शहर को एक नया आयाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इस योजना के तहत 24 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक की लागत से विद्युत लाइनों को भूमिगत कर सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
बुधवार को नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधिवत हवन-पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत सेंट्रल बैंक से लेकर वीनस हीरो एजेंसी तक सड़क के दोनों ओर स्थित 33 हजार एवं 11 हजार वोल्ट की ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क की दोनों पटरियों का चौड़ीकरण तथा तीन प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
महापौर ने स्पष्ट किया कि इस कार्य से आसपास के दुकानदारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह योजना शहर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर विकास कार्यों को गति दे रही है। इस परियोजना से फिरोजाबाद को नया स्वरूप मिलेगा और शहर स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ेगा। एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी सभी के वोट बनवाने का प्रयास करेगी और किसी को भी वंचित नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर विजय शर्मा, पार्षद मीना शर्मा, रानी देवी, रूपा देवी, सुमन शर्मा, प्रमोद राजौरिया, श्याम सिंह यादव, सुनील शर्मा, हरिओम वर्मा, राजेश सैनी, कालू गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित

