रोजाना की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे भाई - बहन को तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर बहन की मौत! भाई घायल
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा पत्रिका
फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल जा रही कक्षा 10 की छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
क्षेत्राधिकारी जसराना प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव अंराव खुर्द निवासी देवेंद्र सिंह की पुत्री हेमलता (कक्षा 10) और पुत्र मोहित (कक्षा 8) रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे। जैसे ही दोनों अंराव खुर्द स्थित जायमई रोड पर पहुंचे, तभी एक ईंट भट्ठे से जुड़े ट्रैक्टर व मिट्टी मिक्सचर मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल भिजवाया।
छात्रा का शव उठाने पहुंची पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। परिजन ईंट भट्ठा स्वामी को मौके पर बुलाने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर सीओ जसराना प्रेम प्रकाश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

