लखनऊ / पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर आज लखनऊ में 'एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान' के उद्घोषक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं सुशासन को मूर्त रूप देने वाले श्रद्धेय अटल जी की विरासत को समर्पित 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का लोकार्पण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कर-कमलों से किया।
इस अवसर पर देश के लोकप्रिय माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आत्मनिर्भर और विकसित भारत का जो वर्तमान स्वरूप हम देख रहे हैं, उसके पीछे कहीं न कहीं श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं अटल जी का मार्गदर्शन हम सब को एक नई दिशा प्रदान करता है।

