शान्ती दास शंखवार बने कोरी समाज के चहते नेता
फिरोज़ाबाद मे वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा के अध्यक्ष और कॉंग्रेस के जिला महासचिव शान्ती दास शंखवार की कोरी समाज मे लोकप्रियता बड़ती जा रही है |
कोरी समाज मे घर घर जाकर समाज के सैकड़ों बुजुर्गों का सम्मान कर अपनी जगह बनाने वाले समाज के प्रति निष्ठा भाव से सेवा करने वाले कोरी समाज के इकलौते नेता बन चुके है
वही कोरी समाज के साथ सर्व समाज मे शान्ती दास शंखवार की लोकप्रियता बड़ती जा रही है कोरी समाज ने शान्ती दास की समाज के प्रति सामाजिक कार्यों मे प्रतिभाग करने को लेकर समाज का झुकाव नजर आ रहा है |
शान्ती दास शंखवार के सामाजिक कार्य :
2>शान्ती दास शंखवार हर गरीब की मदद करने मे सबसे अहम बड़ी भूमिका
3>शान्ती दास शंखवार अपने कोरी समाज मे 20 साल से सेवा कर रहे है |
4>शान्ती दास शंखवार कोरी समाज के कहने पर शोभायात्रा के अध्यक्ष बने
5>डेंगू महामारी मे तमाम बच्चों को प्लैट और ब्लड अपने साथीयों से दिलाने का काम किया
6>कोरोना काल मे जरूरतमंदों को खाद सामग्री दिलवाने का काम किया +


