जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे फिरोजाबाद के तहसील शिकोहाबाद मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ,इस मौके पर कुल 58 शिकायते मिली जिसमे 12 का निस्तारण किया गया |
संवाददाता राजीव सक्सेना फिरोजाबाद
जिला फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी रमेश रंजन ने की, जबकि उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस अवसर पर ब्लॉक और जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, ताकि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके,
सीडीओ सत्रोहन वैश्य ने क्या बताया
मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी सत्रोहन वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समाधान दिवस में कुल 58 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि किसी भी शिकायतकर्ता को दोबारा समाधान दिवस में आने की आवश्यकता न पड़े।
प्रशासन का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय दिलाना है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

