फ़िरोजाबाद में बैंकों द्वारा कई परिवारों को कर्ज के नाम पर स्थानीय दबंगों से घरों पर जबरन कब्जा कर समान तक जब्त कर लिया
फ़िरोजाबाद में बैंकों द्वारा कई परिवारों को कर्ज के नाम पर स्थानीय दबंगों से घरों पर जबरन कब्जा कर समान तक जब्त कर लिया गया है,इसकी शिकायत को लेकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने जांच का अश्वासन दिया।
रिपोर्ट > [राजीव सक्सेना लक्ष्यसीमा मासिक पत्रिका ]
दरअसल जिलाधिकारी के कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित परिवारों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया,उनकी माने तो बैंक से होम लोन लिया था,उसमें से अधिकांश लोन चुकता भी करदिया था, उसके बाद भी बैंक मैनेजरों द्वारा स्थानीय दबंगों से मिलकर बिना नोटिस व नीलामी की न दिये हुये,उनके मकानों पर ताला तोड़ कर जबरन कब्जा कर लिया और उनके घर का समान भर लगाये,उनकी मांग है कि हमें इन्साफ दिलाया जाये अन्यथा सभी आन्दोलन के लोए बाध्य होना पडेगा।
बाईट: परवीन बेगम, पीड़ित
बाईट: सहनाज बेगम,पीड़ित
बाईट: नन्नी बेगम,पीड़ित
बाईट: धर्म सिंह यादव(एडवोकेट ) वरिष्ट कांग्रेस नेता
इसकी शिकायत को लेकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने जांच का अश्वासन दिया।

