फिरोजाबाद की जनता को नए बर्ष में नगर विधायक के अथक प्रयासों से जल्द ही मिलेगा एक ओर तोहफा,जो कि 10 करोड़ से अधिक की लागत से बना आनड़र पास पुल, दरअसर 100 वर्ष से अधिक पुरना पुल जो की पेमेश्वर गेट पुलिया के नाम से जाना जाता था, उसको नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा अथक प्रयासों से रेल मंत्रलाय स्वीकृत करा कर उसके चौड़ीकरण का काम स्वयं अपनी देख रेख में कराया गया,
रिपोर्ट > राजीव सक्सेना [लक्ष्यसीमा पत्रिका ] जिसको शीघ्र ही लाइन पार छेत्र तथा उससे लगे पचास से अधिक गाँबों के हजारों निवासियों, स्कूली बच्चों ब्रद्धो को परमेश्वर गेट रेलवे पुल से आवागमन में लंबे समय से बढ़ते जाम के चलते आ रही दिक्कतों को देखते हुए विधायक सदर श्री मनीष असीजा द्वारा चंद्रवार गेट रेलवे पुल की तर्ज पर इस अंग्रेजो के जमाने का बना 119 बर्ष पुराना पेमेस्वर गेट पुल का नवनिर्माण द्रुति गति से कराया जा रहा है।यथा शीघ्र नवबर्ष में फिरोजाबाद के सम्मानित बसियों को आवागमन हेतु प्रारंभ हो जाएगा,
इसी क्रम में आज विधायक फिरोजाबाद श्री असीजा जी द्वारा भाजपा के वरिष्ठ जनों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया, कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण ब रेलवे विभाग को संयुक्त रूप से उच्च गुणबत्ता ओर मानक के अनुरूप तय समय सीमा में निर्माण के अन्दर निर्माण कर जनता के अवगन के संचालित कर दिया जायेगा,यह पुल क्षेत्र की जनता के लिये मिल का प्थार सावित होगा।

