संवाददाता शिवकांत
ख़बर औरैया से हैं जहां अछल्दा थाना कस्बा के सरकारी अस्पताल नहर रोड़ पर धुलाई सर्विस सेंटर पर चोरों ने मारा ढाबा, धुलाई सर्विस सेंटर का शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत इलेक्ट्रिक उपकरणों कीमती सामान सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोर लेकर हुए फरार।
जानकारी मुताबिक पुराना अछल्दा निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र महेश सिंह की नहर रोड पर स्थित धुलाई सेंटर की दुकान थी जो दुकान का शटर का ताला चोरों ने तोड़कर सीसीटीवी कैमरा,एक डीवीआर,चार बैटरा,टूल किट,धुलाई मोटर,एक जैनरेटर सेल्फ बैटरी,गोलक में रखी 12600 की नगदी आदि सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। जहां चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया वहां से चंद दूरी नहर पुल पर पुलिस पिकेट लगता है उसके बाद भी चोरों के होशले बुलंद नजर आए।
पीड़ित की सूचना पर थाना क्राइम इस्पेक्टर शेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।

