कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यूथ को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट।
संवादाता शिवकांत
यूपी विधानसभा का घेराव करने के ऐलान को देखते पुलिस ने औरैया के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूथ आशीष यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पुलिस ने जिला अध्यक्ष को उनके घर में नजर बंद किया है । कांग्रेसियों का कहना है कि संविधान ने उन्हें प्रदर्शन और घेराव करने का अधिकार दिया है। लेकिन भाजपा सरकार इस अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है । मालूम हो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इसके मध्दे नजर विभिन्न जिलों से लखनऊ की ओर रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं को पुलिस रोकने का प्रयास कर रही है । इस क्रम में औरैया में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यूथ को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।

