पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ईट से सिर कुचलकर हत्या करने वाले पत्नी व उसके साथी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
रिपोर्ट सतेंद्र कुमार
शाहजहांपुर, खुटार।रविवार को थाना खुटार पुलिस ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी अभियुक्त 1 मानूस खाँ पुत्र काके खाँ उर्फ सफीक खाँ निवासी ग्राम टाहखुर्द कला थाना खुटार जिला शाहजहांपुर 2. शमीम बानो पत्नी युनुस खाँ निवासी टाहखुर्द कला थाना खुटार जिला शाहजहांपुर पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत तथा कार्यावाहक थानाध्यक्ष उ०नि० श्री अशोक कुमार द्वारा सम्पादित की गयी। विवेचना के क्रम 1. शमीम बानो पत्नी युनुस खाँ निवासी टाहखुर्द कला थाना खुटार जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 38 वर्ष व अभियुक्त 2. मानूस खाँ पुत्र काके खाँ उर्फ सफीक खाँ निवासी ग्राम टाहखुर्द कला थाना खुटार जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 20 वर्ष को खुटार पुवायाँ रोड़ से ग्राम चमराबोझी की ओर जाने वाली सड़क पर करीब 15 कदम की दूरी पर आज दिनांक 15.12.2024 को समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्त मानूस खाँ उपरोक्त से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि शमीम बानो रिश्ते में मेरी सगी बहन साफरीन की सास है, पिछले करीब 03 माह से मेरे व शमीम बानो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है तथा हम लोग आपस मे मिलने जुलने लगे थे, इस बात का पता शमीम बानो के पति युनूस को लग गया था जिस कारण शमीम बानो व युनूस के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे थे कल रात करीब दो बजे मुझे शमीम बानो ने अपने घर बुलाया था, शमीम बानो और मैं एक चारपाई पर लेटे हुए आपस में बात कर रहे थे तभी युनूस जाग गया था और युनूस मुझसे व शमीम बानो से लड़ाई झगड़ा करने लगा था तो मैने युनूस को पकड़ लिया था और शमीम बानो ने युनूस के सर में ईटों से कई बार प्रहार किया था जिससे युनूस की मृत्यु हो गयी थी। अभियुक्ता शमीम बानो द्वारा अभि० मानुस खाँ द्वारा कही गयी बातो का समर्थन किया गया। उपरोक्त दोनो की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त की गयी ईट (आला कत्ल) जिस पर K.I.U मार्का है, को समय करीब 10.55 बजे ग्राम टाह खुर्द कला थाना खुटार जिला शाहजहांपुर में घटनास्थल के उत्तर दिशा में स्थित खाली पड़े प्लाट/मरघट से बरामद किया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मा० न्यायालय के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है।


