लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और मंत्री आशीष पटेल के विभाग प्राविधिक शिक्षा में भ्रष्टाचार और पिछड़ों को लेकर भेदभाव के आरोप के मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल की बहन और विधायक पल्लवी पटेल सदन से सड़क तक मुद्दा बना रही है।
थोड़ी देर पहले विधानसभा की कार्यवाही में बोलने की कोशिश की और अब विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के पास पल्लवी पटेल धरने पर बैठ गई है।
डॉ पल्लवी पटेल अनिश्चितकालीन धरने पर,चौधरी चरण सिंह स्टैचू के नीचे, विधानसभा में |

